इंटरनेट पर ज़्यादा सुरक्षित रहने में अपनी फ़ैमिली की मदद करें

Family Link के टूल, परिवारों को टेक्नोलॉजी अपने हिसाब से इस्तेमाल करने में मदद करते हैं. इससे उन्हें डिवाइसों के इस्तेमाल से जुड़ी स्वस्थ और अच्छी आदतें बनाने में भी मदद मिलती है. आपके पास इस्तेमाल में आसान टूल से, यह जानने का विकल्प है कि आपका बच्चा अपने डिवाइस पर किस तरह समय बिताता है. साथ ही, इन टूल से अपने बच्चे के डिवाइस की जगह की जानकारी पाने, उसकी निजता सेटिंग मैनेज करने, और टेक्नोलॉजी के संतुलित इस्तेमाल में अपने परिवार की मदद करने जैसे काम किए जा सकते हैं.*

साइन इन करें
पिता और पुत्र एक साथ, फ़ोन पर वीडियो देख रहे हैं.
एक युवा लड़की, दोस्तों के साथ अपने फ़ोन को गौर से देख रही है.

डिवाइस इस्तेमाल करने के कुछ बुनियादी नियम सेट करें

स्क्रीन टाइम सेट करें

अपने बच्चे के लिए स्क्रीन टाइम की सीमा तय करें. Family Link से, बच्चे के डिवाइसों के लिए स्कूल टाइम और डाउनटाइम शेड्यूल करने के साथ-साथ, रोज़ाना इस्तेमाल की समयसीमा तय की जा सकती है. इससे टेक्नोलॉजी के संतुलित इस्तेमाल में अपने बच्चे की मदद की जा सकती है.

बच्चे के डिवाइस में मौजूद ऐप्लिकेशन मैनेज करें

बच्चे के डिवाइस पर हर ऐप्लिकेशन के लिए, इस्तेमाल की समयसीमाएं सेट करें. शिक्षा से जुड़े या अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, 'कोई समयसीमा नहीं' सेट करें. आपके पास ऐप्लिकेशन ब्लॉक करने का विकल्प भी होता है.

डिवाइस इस्तेमाल करने के कुछ बुनियादी नियम सेट करें

स्क्रीन टाइम सेट करें

अपने बच्चे के लिए स्क्रीन टाइम की सीमा तय करें. Family Link से, बच्चे के डिवाइसों के लिए स्कूल टाइम और डाउनटाइम शेड्यूल करने के साथ-साथ, रोज़ाना इस्तेमाल की समयसीमा तय की जा सकती है. इससे टेक्नोलॉजी के संतुलित इस्तेमाल में अपने बच्चे की मदद की जा सकती है.

Family Link का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई), ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल में बिताए गए समय को हाइलाइट करता है.
समयसीमाएं
2 घंटे की स्क्रीन टाइम लिमिट • ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने की समयसीमाएं सेट की गईं
डाउनटाइम और स्कूल टाइम की सुविधा बंद है
शेड्यूल

बच्चे के डिवाइस में मौजूद ऐप्लिकेशन मैनेज करें

बच्चे के डिवाइस पर हर ऐप्लिकेशन के लिए, इस्तेमाल की समयसीमाएं सेट करें. शिक्षा से जुड़े या अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, 'कोई समयसीमा नहीं' सेट करें. आपके पास ऐप्लिकेशन ब्लॉक करने का विकल्प भी होता है.

Family Link के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में, Google Play Books को हाल ही में इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन के तौर पर दिखाया गया है.
Chrome
एक घंटे की समयसीमा
Duolingo
ऐप्लिकेशन हमेशा इस्तेमाल किया जा सकता है
Epic!
चार घंटों की समयसीमा
मुस्कुराती हुई महिला और दिलचस्पी दिखाती युवा लड़की एक साथ टैबलेट की स्क्रीन को देख रही हैं.

कॉन्टेंट के लिए फ़िल्टर, सुरक्षा, और निजता मैनेज करें

तय करें कि वे ऑनलाइन क्या देख सकते हैं

Chrome, Google Play, YouTube, और Search जैसी Google सेवाओं में 'माता-पिता के कंट्रोल' सुविधा सेट अप करें. आपको Family Link में, बच्चों के लिहाज़ से गलत साइटें ब्लॉक करने, अनुमतियां मैनेज करने, और नए ऐप्लिकेशन के लिए अनुमति मांगना ज़रूरी बनाने का विकल्प मिलता है.

बच्चे का खाता सुरक्षित करें

Family Link आपको अपने बच्चे के डेटा से जुड़ी सेटिंग और उसके खाते को मैनेज करने का ऐक्सेस देता है. अगर बच्चा अपना पासवर्ड भूल जाता है, तो उसे बदलने या रीसेट करने में माता-पिता मदद कर सकते हैं. वे बच्चे की निजी जानकारी में बदलाव कर सकते हैं. ज़रूरत पड़ने पर, वे बच्चे के खाते को मिटा भी सकते हैं.

डिसक्लेमर: *Google खाता मैनेज करने के लिए तय की गई उम्र से बड़ी उम्र के बच्चे अपना Google खाता मैनेज कर सकते हैं.

कॉन्टेंट के लिए फ़िल्टर, सुरक्षा, और निजता मैनेज करें

तय करें कि वे ऑनलाइन क्या देख सकते हैं

Chrome, Google Play, YouTube, और Search जैसी Google सेवाओं में 'माता-पिता के कंट्रोल' सुविधा सेट अप करें. आपको Family Link में, बच्चों के लिहाज़ से गलत साइटें ब्लॉक करने, अनुमतियां मैनेज करने, और नए ऐप्लिकेशन के लिए अनुमति मांगना ज़रूरी बनाने का विकल्प मिलता है.

Family Link का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई), ऐप्लिकेशन अनुमतियां दिखाता है और वहीं पर उनकी सेटिंग चालू और बंद करने की सुविधा भी देता है.
Google Play
ऐप्लिकेशन के लिए अनुमतियां और पाबंदियां
YouTube
माता-पिता, बच्चों, और किशोरों के लिए टूल
Google Chrome और वेब
वेबसाइट और ब्राउज़र से जुड़ी पाबंदियां
संपर्कों की सूची, कॉल, और मैसेज की सेटिंग
कम्यूनिकेशन सेटिंग मैनेज करें

बच्चे का खाता सुरक्षित करें

Family Link आपको अपने बच्चे के डेटा से जुड़ी सेटिंग और उसके खाते को मैनेज करने का ऐक्सेस देता है. अगर बच्चा अपना पासवर्ड भूल जाता है, तो उसे बदलने या रीसेट करने में माता-पिता मदद कर सकते हैं. वे बच्चे की निजी जानकारी में बदलाव कर सकते हैं. ज़रूरत पड़ने पर, वे बच्चे के खाते को मिटा भी सकते हैं.

मूवी थिएटर में दोस्तों के बीच बैठकर हंसता हुआ एक किशोर लड़का.

हमेशा बच्चे के संपर्क में बने रहें

देखें कि आपके बच्चे कहां हैं

जब आपकी फ़ैमिली घर पर न हो, तब उसे ढूंढने की सुविधा काफ़ी उपयोगी साबित होती है. Family Link की मदद से, अपने बच्चों को एक मैप पर ढूंढा जा सकता है. हालांकि, ऐसा तभी हो सकता है, जब वे अपना Android डिवाइस साथ ले गए हों.**

सूचनाएं और अलर्ट पाएं

Family Link, आपको अहम सूचनाएं देता है. इसमें, किसी खास जगह पर आपके बच्चे के पहुंचने या वहां से कहीं और जाने की सूचनाएं शामिल हैं. आपके पास उसके डिवाइसों पर कॉल करने और उन डिवाइसों की बैटरी लाइफ़ की जानकारी देखने का विकल्प भी होता है.

हमेशा बच्चे के संपर्क में बने रहें

देखें कि आपके बच्चे कहां हैं

जब आपकी फ़ैमिली घर पर न हो, तब उसे ढूंढने की सुविधा काफ़ी उपयोगी साबित होती है. Family Link की मदद से, अपने बच्चों को एक मैप पर ढूंढा जा सकता है. हालांकि, ऐसा तभी हो सकता है, जब वे अपना Android डिवाइस साथ ले गए हों.**

Family Link का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई), Google Maps पर फैमिली ग्रुप के सदस्यों की पिन की गई जगहें हाइलाइट करता है.
बच्चे
फ़ैमिली ग्रुप के लिए लेबल की गई जगहें
सोनम
स्कूल
रोहित
सिनेमा हॉल
एक मिनट पहले
एक मिनट पहले

सूचनाएं और अलर्ट पाएं

Family Link, आपको अहम सूचनाएं देता है. इसमें, किसी खास जगह पर आपके बच्चे के पहुंचने या वहां से कहीं और जाने की सूचनाएं शामिल हैं. आपके पास उसके डिवाइसों पर कॉल करने और उन डिवाइसों की बैटरी लाइफ़ की जानकारी देखने का विकल्प भी होता है.

जब फ़ैमिली का कोई सदस्य किसी जगह पर पहुंचता है या वहां से कहीं और जाता है, तो Family Link के यूज़र इंटरफ़ेस पर, सूचना वाली सेटिंग का टॉगल होना दिखाता है.
इन गतिविधियों के लिए सूचना पाएं:
सोनम
किसी जगह पर आना
किसी जगह से जाना