6 से 8 साल तक के बच्चों के लिए
9 से 12 साल तक के बच्चों के लिए
13 से 17 साल तक के बच्चों के लिए

क्या आप Google पर अपनी निजता के बारे में जानना चाहते हैं?

आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं! ऐसे सवालों के जवाब पढ़ें जिन्हें बच्चे अक्सर पूछते हैं. जैसे- Google की सेवाओं का इस्तेमाल करने में मेरे माता-पिता मेरी मदद कैसे कर सकते हैं, इन सेवाओं का इस्तेमाल करने पर Google मेरी किस तरह की जानकारी इकट्ठा करता है वगैरह.

माता-पिता, यह जानकारी सिर्फ़ 13 साल या आपके देश में लागू उम्र से छोटे बच्चों के, Family Link की मदद से मैनेज किए जाने वाले Google खाते पर लागू होती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारा निजता नोटिस और निजता नीति देखें.

मेरे खाते को कौन मैनेज करता है?

आपके माता-पिता आपके Google खाते को मैनेज करते हैं. वे Family Link ऐप्लिकेशन की मदद से, आपका खाता मैनेज कर सकते हैं. आप 8 साल की उम्र के बाद, अपना खाता खुद मैनेज कर पाएंगे.

आपके माता-पिता ये कार्रवाइयां कर सकते हैं:

  • आपके खाते में साइन इन कर सकते हैं, खाते का पासवर्ड बदल सकते हैं या खाता मिटा सकते हैं.
  • आपका फ़ोन या टैबलेट लॉक कर सकते हैं.
  • यह जान सकते हैं कि आप किस जगह पर फ़ोन या टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
  • यह तय कर सकते हैं कि आप किन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें.
  • यह देख सकते हैं कि आप किसी ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल में कितना समय बिताते हैं.
  • यह तय कर सकते हैं कि Google के कुछ ऐप्लिकेशन, जैसे कि Google Search, YouTube या Google Play पर आप किस तरह का कॉन्टेंट देख सकते हैं.
  • आपकी 'गतिविधि नियंत्रण' सेटिंग तय कर सकते हैं. (आप Google पर जो भी गतिविधि करते हैं उनसे जुड़ा डेटा, इन सेटिंग की मदद से सेव होता है.)
  • आप जिन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं उनकी सेटिंग और उनके लिए अनुमतियां तय कर सकते हैं.
  • आपके खाते के लिए नाम, जन्म की तारीख, और अन्य जानकारी डाल सकते हैं.
  • यह तय कर सकते हैं कि Google के कुछ प्रॉडक्ट, जैसे कि Google Play से आप क्या डाउनलोड कर सकते हैं या क्या खरीद सकते हैं.

Google मेरी जानकारी का इस्तेमाल कैसे और क्यों करता है?

आप या आपके माता-पिता हमें जो जानकारी उपलब्ध कराते हैं हम उसे सेव कर सकते हैं. जैसे, आपका नाम और जन्म की तारीख. जब आप हमारे ऐप्लिकेशन और साइटों का इस्तेमाल करते हैं, तब भी हम आपकी जानकारी सेव करते हैं. हम आपकी इस जानकारी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं. हम इसका इस्तेमाल, Google के ऐप्लिकेशन और साइटों को ज़्यादा काम का बनाने के साथ ही अन्य कई वजहों के लिए भी करते हैं.

अपने माता-पिता की मदद से, इस बारे में ज़्यादा जानें कि हम आपकी जानकारी का इस्तेमाल किन वजहों से कर सकते हैं:

  • अपने ऐप्लिकेशन और साइटों के ज़रिए बेहतर सेवा देने के लिए: उदाहरण के लिए, अगर आप Google Search पर "पिल्ले" शब्द खोजते हैं, तो हम आपकी जानकारी की मदद से पिल्लों से मिलते-जुलते खोज नतीजे दिखाते हैं.
  • अपने ऐप्लिकेशन और साइटों को बेहतर बनाने के लिए: उदाहरण के लिए, अगर किसी तरह की गड़बड़ी आती है, तो हम उसे ठीक करने के लिए आपकी जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Google, अपने उपयोगकर्ताओं, और आम लोगों की सुरक्षा के लिए: हम आपकी जानकारी का इस्तेमाल, लोगों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए करते हैं.
  • नए ऐप्लिकेशन और साइटें बनाने के लिए: हम यह पता लगाते हैं कि लोग हमारे मौजूदा ऐप्लिकेशन और साइटों का इस्तेमाल कैसे करते हैं, ताकि Google के नए प्रॉडक्ट डेवलप करने के लिए हमें आइडिया मिल सकें.
  • आपकी पसंद का कॉन्टेंट दिखाने के लिए: उदाहरण के लिए, अगर आप YouTube Kids पर जानवरों के बारे में वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो हम आपको उससे मिलते-जुलते अन्य वीडियो भी दिखा सकते हैं.
  • आपको विज्ञापन दिखाने के लिए: आपको कुछ खास जानकारी के हिसाब से विज्ञापन दिखाए जाते हैं, जैसे कि आप किस साइट पर कॉन्टेंट देख रहे हैं.
  • आपसे संपर्क करने के लिए: उदाहरण के लिए, हम आपको मैसेज भेजने के लिए आपके ईमेल पते का इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी अनजान व्यक्ति का मैसेज पढ़ने से पहले, अपने माता-पिता से ज़रूर संपर्क करें.

क्या मैं तय कर सकता/सकती हूं कि Google मेरी किस तरह की जानकारी सेव करे?

हां, आपसे जुड़ी जो जानकारी हमने सेव की है उसमें से कुछ जानकारी आप बदल सकते हैं. अगर आप अपनी निजता से जुड़ी किसी सेटिंग, जैसे कि 'गतिविधि नियंत्रण' में कोई बदलाव करते हैं, तो हम आपके माता-पिता को इसकी सूचना देंगे. वे सेटिंग में बदलाव करने में भी आपकी मदद कर सकते हैं.

आपसे और आपके Google खाते से जुड़ी कुछ जानकारी, आप और आपके माता-पिता हमेशा देख सकते हैं और मैनेज कर सकते हैं.

क्या Google मेरी निजी जानकारी कभी अन्य लोगों के साथ शेयर करता है?

हम आपकी निजी जानकारी, जैसे कि आपके नाम को कुछ वजहों से Google के बाहर शेयर कर सकते हैं. आपकी इस जानकारी को Google से बाहर शेयर करने के दौरान, हम इसकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं.

हम आपकी कुछ निजी जानकारी शेयर कर सकते हैं:

  • आपके माता-पिता और Google पर आपके फ़ैमिली ग्रुप के साथ
  • हमारी सहयोगी कंपनियों के साथ
  • आपके माता-पिता से इसकी अनुमति मिलने पर
  • जब कानूनी वजहों से ऐसा करना ज़रूरी हो

इंटरनेट पर शेयर किए गए मेरे कॉन्टेंट को मेरे अलावा और कौन देख सकता है?

ईमेल, फ़ोटो या ऐसा कोई भी कॉन्टेंट जिसे आप ऑनलाइन शेयर करते हैं, उसे इंटरनेट पर मौजूद बहुत सारे लोग देख सकते हैं. इसलिए, अपना कॉन्टेंट सिर्फ़ उन लोगों के साथ शेयर करें जिन पर आप भरोसा करते हैं. इसके लिए, आप अपने माता-पिता या परिवार के किसी सदस्य की मदद ले सकते हैं.

क्या आपको ज़्यादा जानकारी चाहिए? हमारी निजता नीति को समझने के लिए, अपने माता-पिता की मदद लें.

क्या आप Google पर अपनी निजता के बारे में जानना चाहते हैं?

आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं! आप यहां जान सकते हैं कि हमारे ऐप्लिकेशन और साइटों का इस्तेमाल करने पर, Google कैसे आपसे जानकारी इकट्ठा करता है और उसका इस्तेमाल करता है. आप यह भी जान सकते हैं कि आपके माता-पिता आपके Google खाते और डिवाइसों को मैनेज करने में कैसे आपकी मदद कर सकते हैं.

माता-पिता, यह जानकारी सिर्फ़ 13 साल या आपके देश में लागू उम्र से छोटे बच्चों के, Family Link की मदद से मैनेज किए जाने वाले Google खाते पर लागू होती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारा निजता नोटिस और निजता नीति देखें.

मेरे खाते को कौन मैनेज करता है?

अभी आपके माता-पिता आपके Google खाते को मैनेज करते हैं. वे Family Link ऐप्लिकेशन की मदद से, आपका खाता मैनेज कर सकते हैं. हालांकि, आप 13 साल की उम्र के बाद, अपना खाता खुद मैनेज कर पाएंगे.

आपके माता-पिता ये कार्रवाइयां कर सकते हैं:

  • आपके खाते में साइन इन कर सकते हैं, खाते का पासवर्ड बदल सकते हैं या खाता मिटा सकते हैं.
  • यह तय कर सकते हैं कि आप अपने डिवाइसों, जैसे कि फ़ोन या टैबलेट को कब इस्तेमाल कर सकते हैं और उनके इस्तेमाल में कितना समय बिता सकते हैं.
  • यह जान सकते हैं कि आप किस जगह पर फ़ोन या टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
  • यह तय कर सकते हैं कि आप किन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें.
  • यह देख सकते हैं कि आप किसी ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल में कितना समय बिताते हैं.
  • Google की कुछ साइटों और ऐप्लिकेशन, जैसे कि Google Search, YouTube या Google Play के लिए 'कॉन्टेंट सेटिंग' मैनेज कर सकते हैं. इन सेटिंग से यह तय होता है कि आप इन ऐप्लिकेशन और साइटों पर किस तरह का कॉन्टेंट देख सकते हैं.
  • आपके खाते के लिए, 'गतिविधि नियंत्रण' सेटिंग मैनेज कर सकते हैं, जैसे कि 'YouTube पर गतिविधियों का इतिहास'. आपके माता-पिता आपको ये कंट्रोल मैनेज करने से रोक भी सकते हैं.
  • आपके फ़ोन या टैबलेट पर अनुमतियों की समीक्षा कर सकते हैं. जैसे, आपके डिवाइस पर मौजूद कोई भी ऐप्लिकेशन आपके माइक्रोफ़ोन, कैमरे या संपर्क सूची का इस्तेमाल कर सकता है या नहीं.
  • आपके खाते की जानकारी, जैसे कि आपका नाम, लिंग या जन्म की तारीख देख सकते हैं, उसमें बदलाव कर सकते हैं या उसे मिटा सकते हैं.
  • Google की कुछ साइटों और ऐप्लिकेशन, जैसे कि Google Play से कुछ डाउनलोड करने और खरीदने पर उसकी अनुमति दे सकते हैं.

Google मेरी जानकारी का इस्तेमाल कैसे और क्यों करता है?

ज़्यादातर साइटों और ऐप्लिकेशन की तरह, हम आपकी ऐसी जानकारी इकट्ठा करते हैं जो आप या आपके माता-पिता हमें उपलब्ध कराते हैं. जैसे, आपका नाम और जन्म की तारीख. साथ ही, जब आप हमारे ऐप्लिकेशन और साइटों को इस्तेमाल करते हैं, तब भी हम आपकी जानकारी इकट्ठा करते हैं. हम आपकी इस जानकारी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं. हम इसका इस्तेमाल, अपने प्रॉडक्ट को आपके लिए ज़्यादा काम का बनाने के साथ ही अन्य कई वजहों से करते हैं. उदाहरण के लिए, हम इन वजहों से आपका डेटा इकट्ठा करते हैं:

  • अपने ऐप्लिकेशन और साइटों के ज़रिए बेहतर सेवा देने के लिए: उदाहरण के लिए, अगर आप Google Search में "खेल" शब्द खोजते हैं, तो हम आपकी जानकारी की मदद से खेल से मिलते-जुलते खोज नतीजे दिखाते हैं.
  • अपने ऐप्लिकेशन और साइटों को बेहतर बनाने के लिए: उदाहरण के लिए, अगर किसी तरह की गड़बड़ी आती है, तो हम उसे ठीक करने के लिए आपकी जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Google, हमारे उपयोगकर्ताओं, और आम लोगों की सुरक्षा के लिए: हम आपकी जानकारी का इस्तेमाल, लोगों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए करते हैं, जैसे कि धोखाधड़ी का पता लगाने और उसे रोकने के लिए.
  • नए ऐप्लिकेशन और साइटें बनाने के लिए: हम यह पता लगाते हैं कि लोग हमारे मौजूदा ऐप्लिकेशन और साइटों का इस्तेमाल कैसे करते हैं, ताकि Google के नए प्रॉडक्ट डेवलप करने के लिए हमें आइडिया मिल सकें.
  • आपके हिसाब से जानकारी दिखाने के लिए: इसका मतलब है कि हमें आपके डेटा की मदद से, आपकी पसंद के बारे में जानकारी मिलती है और हम उस हिसाब से आपको कॉन्टेंट दिखाते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप YouTube Kids पर जानवरों के बारे में वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो हम आपको उससे मिलते-जुलते अन्य वीडियो के सुझाव दिखा सकते हैं.
  • आपको विज्ञापन दिखाने के लिए: आपको कुछ खास जानकारी के हिसाब से विज्ञापन दिखाए जाते हैं, जैसे कि आप किस साइट पर कॉन्टेंट देख रहे हैं.
  • आपसे संपर्क करने के लिए: उदाहरण के लिए, सुरक्षा से जुड़ी किसी समस्या की सूचना भेजने के लिए, हम आपके ईमेल पते का इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी अनजान व्यक्ति का मैसेज पढ़ने से पहले, अपने माता-पिता से ज़रूर संपर्क करें.

क्या मैं तय कर सकता/सकती हूं कि Google मेरी किस तरह की जानकारी सेव करे?

हां, आपसे जुड़ी जो जानकारी हमने सेव की है उसमें से कुछ जानकारी आप बदल सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप चाहते हैं कि हम YouTube पर आपकी गतिविधियों के इतिहास को आपके Google खाते में सेव न करें, तो आप 'YouTube पर गतिविधियों का इतिहास' सेटिंग बंद कर सकते हैं. अगर आप अपनी निजता से जुड़ी किसी सेटिंग, जैसे कि 'गतिविधि नियंत्रण' में कोई बदलाव करते हैं, तो हम आपके माता-पिता को इसकी सूचना देंगे. वे सेटिंग में बदलाव करने में भी आपकी मदद कर सकते हैं.

आपसे और आपके Google खाते से जुड़ी कुछ जानकारी, आप और आपके माता-पिता हमेशा देख सकते हैं और मैनेज कर सकते हैं.

क्या Google मेरी निजी जानकारी कभी अन्य लोगों के साथ शेयर करता है?

हम आपकी निजी जानकारी, जैसे कि आपके नाम और ईमेल पते को कुछ वजहों से Google के बाहर शेयर कर सकते हैं. आपकी जानकारी को किसी दूसरी कंपनी के साथ शेयर करने के दौरान, हम उसकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं.

हम आपकी कुछ निजी जानकारी शेयर कर सकते हैं:

  • आपके माता-पिता और Google पर आपके फ़ैमिली ग्रुप के साथ
  • हमारी सहयोगी कंपनियों के साथ
  • आपके माता-पिता से इसकी अनुमति मिलने पर
  • जब कानूनी वजहों से ऐसा करना ज़रूरी हो

इंटरनेट पर शेयर किए गए मेरे कॉन्टेंट को मेरे अलावा और कौन देख सकता है?

ईमेल, फ़ोटो या ऐसा कोई भी कॉन्टेंट जिसे आप ऑनलाइन शेयर करते हैं, उसे इंटरनेट पर मौजूद बहुत सारे लोग देख सकते हैं. एक बार किसी कॉन्टेंट को ऑनलाइन शेयर करने पर उसे हटाना आसान नहीं होता. इसलिए, अपना कॉन्टेंट सिर्फ़ उन लोगों के साथ शेयर करें जिन पर आप भरोसा करते हैं. इसके लिए, आप अपने माता-पिता या परिवार के किसी सदस्य की मदद ले सकते हैं.

क्या आपको ज़्यादा जानकारी चाहिए? हमारी निजता नीति को समझने के लिए, अपने माता-पिता की मदद लें.

क्या आप Google पर अपनी निजता के बारे में जानना चाहते हैं?

आप यहां जान सकते हैं कि हमारे ऐप्लिकेशन और साइटों का इस्तेमाल करने पर, Google कैसे आपसे जानकारी इकट्ठा करता है और उसका इस्तेमाल करता है. आप यह भी जान सकते हैं कि आपके माता-पिता आपके Google खाते और डिवाइसों को मैनेज करने में कैसे आपकी मदद कर सकते हैं.

यह जानकारी सिर्फ़ अपना खाता मैनेज करने के लिए तय उम्र से छोटे बच्चों और किशोरों के, Family Link की मदद से मैनेज किए जाने वाले Google खाते पर लागू होती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारा निजता नोटिस और निजता नीति देखें.

क्या मेरे माता-पिता मेरा खाता मैनेज करने में मेरी मदद कर सकते हैं?

आपके माता-पिता, Family Link ऐप्लिकेशन की मदद से आपके खाते की सेटिंग मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, वे यह भी तय कर सकते हैं कि आप अपने खाते का इस्तेमाल करके, किस तरह की गतिविधियां कर सकते हैं. वे आपके डिवाइस के हिसाब से, ये कार्रवाइयां कर सकते हैं:

  • आपके खाते में साइन इन कर सकते हैं, खाते का पासवर्ड बदल सकते हैं या खाता मिटा सकते हैं.
  • यह तय कर सकते हैं कि आप अपने डिवाइसों को कब इस्तेमाल कर सकते हैं और उनके इस्तेमाल में कितना समय बिता सकते हैं.
  • आपने जिन डिवाइसों पर साइन इन किया है और मौजूदा जिन डिवाइसों का इस्तेमाल कर रहे हैं उनकी जगह की जानकारी का पता लगा सकते हैं.
  • आप जिन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं उन्हें मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, यह देख सकते हैं कि आप उन ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल में कितना समय बिताते हैं.
  • Google की कुछ साइटों और ऐप्लिकेशन, जैसे कि Google Search, YouTube या Google Play के लिए 'कॉन्टेंट सेटिंग' मैनेज कर सकते हैं. इन सेटिंग से यह तय होता है कि आप इन ऐप्लिकेशन और साइटों पर किस तरह का कॉन्टेंट देख सकते हैं.
  • आपके खाते के लिए, 'गतिविधि नियंत्रण' सेटिंग मैनेज कर सकते हैं, जैसे कि 'YouTube पर गतिविधियों का इतिहास'. आपके माता-पिता आपको ये कंट्रोल मैनेज करने से रोक भी सकते हैं.
  • आपके डिवाइस पर ऐप्लिकेशन की अनुमतियों की समीक्षा कर सकते हैं. जैसे, आपके डिवाइस पर मौजूद कोई भी ऐप्लिकेशन आपके माइक्रोफ़ोन, कैमरे या संपर्क सूची का इस्तेमाल कर सकता है या नहीं.
  • आपके खाते की जानकारी, जैसे कि आपका नाम, लिंग या जन्म की तारीख देख सकते हैं, उसमें बदलाव कर सकते हैं या उसे मिटा सकते हैं.
  • Google की कुछ साइटों और ऐप्लिकेशन, जैसे कि Google Play से कुछ डाउनलोड करने और खरीदने पर उसकी अनुमति दे सकते हैं.

Google मेरी जानकारी को इकट्ठा और उसका इस्तेमाल क्यों और कैसे करता है?

ज़्यादातर साइटों और ऐप्लिकेशन की तरह, हम आपकी ऐसी जानकारी इकट्ठा करते हैं जो आप या आपके माता-पिता हमें उपलब्ध कराते हैं. जैसे, आपका नाम और जन्म की तारीख. साथ ही, जब आप हमारे ऐप्लिकेशन और साइटों को इस्तेमाल करते हैं, तब भी हम आपकी जानकारी इकट्ठा करते हैं. हम आपकी इस जानकारी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं. हम इसका इस्तेमाल, अपने प्रॉडक्ट को आपके लिए ज़्यादा काम का बनाने के साथ ही अन्य कई वजहों से करते हैं. उदाहरण के लिए, हम इन वजहों से आपका डेटा इकट्ठा करते हैं:

  • Google, हमारे उपयोगकर्ताओं, और आम लोगों की सुरक्षा के लिए: हम आपके डेटा का इस्तेमाल, लोगों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए करते हैं, जैसे कि धोखाधड़ी का पता लगाने और उसे रोकने के लिए.
  • अपनी सेवाएं देने के लिए: हम आपके डेटा का इस्तेमाल, आपको अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए करते हैं. जैसे, जब आप किसी शब्द को खोजते हैं, तो आपके डेटा की मदद से हम उससे मिलते-जुलते खोज नतीजे दिखाते हैं.
  • अपनी सेवाओं के रखरखाव और उन्हें बेहतर बनाने के लिए: उदाहरण के लिए, हमारे किसी प्रॉडक्ट में गड़बड़ी होने पर, आपके डेटा की मदद से हमें उसकी जानकारी मिल जाती है. साथ ही, यह भी पता लगाने में मदद मिलती है कि लोग खोज के लिए किन शब्दों को टाइप करते समय वर्तनी की गलती सबसे ज़्यादा बार करते हैं. इससे, हमें वर्तनी जांच की उन सभी सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलती है जिन्हें हम अपनी सभी सेवाओं में इस्तेमाल करते हैं.
  • नई सेवाओं को डेवलप करने के लिए: आपके डेटा के इस्तेमाल से, हमें नई सेवाओं को डेवलप करने में मदद मिलती है. उदाहरण के लिए, हमने अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा की मदद से यह जाना कि Google के पहले फ़ोटो ऐप्लिकेशन Picasa में लोग किस तरह अपने फ़ोटो व्यवस्थित रखते थे. इस जानकारी से हमें Google Photos को डिज़ाइन करने और उसे लॉन्च करने में मदद मिली.
  • आपके हिसाब से कॉन्टेंट: इसका मतलब है कि हमें आपके डेटा की मदद से, आपकी पसंद के बारे में जानकारी मिलती है और हम उस हिसाब से आपको कॉन्टेंट दिखाते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप YouTube पर खेल-कूद के वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो हम आपको उससे मिलते-जुलते अन्य वीडियो के सुझाव दिखा सकते हैं.
  • आपको विज्ञापन दिखाने के लिए: आपको कुछ खास जानकारी के हिसाब से विज्ञापन दिखाए जाते हैं, जैसे कि आप किस साइट पर कॉन्टेंट देख रहे हैं, आपने खोज के लिए कौनसे शब्द डाले हैं या आपके शहर और राज्य का नाम.
  • परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए: हम आपके डेटा का इस्तेमाल, अपनी सेवाओं के परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए करते हैं. साथ ही, इसकी मदद से यह समझ पाते हैं कि उपयोगकर्ता हमारी सेवाओं का इस्तेमाल किस तरह करते हैं.
  • आपसे संपर्क करने के लिए: उदाहरण के लिए, किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना भेजने के लिए, हम आपके ईमेल पते का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मैं यह कैसे तय कर सकता/सकती हूं कि Google मेरी कौनसी जानकारी सेव करे?

आप अपनी सेटिंग की मदद से, यह तय कर सकते हैं कि आपका कौनसा डेटा इकट्ठा किया जाए और उसका इस्तेमाल कैसे किया जाए. उदाहरण के लिए, अगर आप चाहते हैं कि हम YouTube पर आपकी गतिविधियों के इतिहास को आपके Google खाते में सेव न करें, तो आप 'YouTube पर गतिविधियों का इतिहास' सेटिंग बंद कर सकते हैं. अगर आप 'गतिविधि कंट्रोल' सेटिंग में कोई बदलाव करते हैं, तो हम आपके माता-पिता को इसकी सूचना देंगे. अपनी निजता से जुड़ी सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें

आप अपने और अपने Google खाते से जुड़ी कुछ जानकारी, हमेशा देख सकते हैं और मैनेज कर सकते हैं.

क्या Google मेरी निजी जानकारी कभी अन्य लोगों के साथ शेयर करता है?

हम आपकी निजी जानकारी को Google से बाहर की किसी कंपनी, संगठन या व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करते. हालांकि, कुछ मामलों में आपकी जानकारी शेयर की जा सकती है, जैसे कि कानूनी वजहों से ज़रूरी होने पर. आपकी इस जानकारी को Google से बाहर शेयर करने के दौरान, हम इसकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं.

हम आपकी कुछ निजी जानकारी शेयर कर सकते हैं:

  • आपके माता-पिता और Google पर आपके फ़ैमिली ग्रुप के साथ.
  • ​​जब आप और आपके माता-पिता ने अनुमति दी हो या कानूनी वजहों से ज़रूरी हो. हम आपकी निजी जानकारी को Google से बाहर तब ही शेयर करते हैं, जब ऐसा करना इन वजहों से ज़रूरी हो:
  • लागू होने वाले किसी भी कानून, नियम, कानूनी प्रक्रिया या सरकारी अनुरोध को पूरा करने के लिए.
  • सेवा की ज़रूरी शर्तें लागू करने के लिए. इनमें, संभावित उल्लंघनों की जांच भी शामिल है.
  • धोखाधड़ी, सुरक्षा या तकनीकी समस्याओं का पता लगाने, रोकने या उनका समाधान करने के लिए.
  • ज़रूरी होने पर या कानून की अनुमति के हिसाब से Google, हमारे उपयोगकर्ताओं या आम लोगों के अधिकारों, संपत्ति या सुरक्षा को किसी तरह के नुकसान से बचाने के लिए.
  • Google से बाहर डेटा प्रोसेस करने के लिए. हम अपनी सहयोगी कंपनियों के साथ आपकी निजी जानकारी शेयर करते हैं, ताकि वे डेटा प्रोसेस कर सकें. ऐसा, डेटा प्रोसेस करने के हमारे निर्देशों के हिसाब से किया जाता है. उदाहरण के लिए, हम ग्राहक सहायता के लिए Google से बाहर की कंपनियों की मदद लेते हैं. इसके लिए, उनके साथ अपने उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी शेयर करना ज़रूरी होता है, ताकि वे उपयोगकर्ताओं के सवालों के जवाब दे सकें.

इंटरनेट पर शेयर किया गया मेरा कॉन्टेंट, जैसे कि फ़ोटो, ईमेल, और दस्तावेज़ को मेरे अलावा और कौन देख सकता है?

आप यह तय कर सकते हैं कि आप Google के जिन ऐप्लिकेशन और साइटों का इस्तेमाल करते हैं उन पर अपना कौनसा कॉन्टेंट दूसरे लोगों के साथ शेयर करना है.

इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप इंटरनेट पर अपना जो भी कॉन्टेंट शेयर करते हैं उसे कोई दूसरा व्यक्ति फिर से शेयर कर सकता है. आपका कॉन्टेंट, Google के अलावा किसी दूसरी कंपनी के ऐप्लिकेशन और साइटों पर भी शेयर किया जा सकता है.

आप अपने खाते से कभी भी अपना कॉन्टेंट मिटा सकते हैं. हालांकि, अगर आपने पहले से ही कोई कॉन्टेंट शेयर किया है, तो इंटरनेट से उसकी कॉपी नहीं मिटेगी.

कोई भी कॉन्टेंट शेयर करते समय पूरी सावधानी बरतें और उसे सिर्फ़ अपने भरोसे के लोगों के साथ शेयर करें.

इन विषयों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, आप कभी भी हमारी निजता नीति देख सकते हैं.