देखें कि क्या Family Link आपके डिवाइस पर काम करता है

बच्चों और किशोरों के लिए

Family Link की 'निगरानी' सुविधा, Android 7.0 (Nougat) और इसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों पर काम करती है. Family Link की सेटिंग, Android 5.0 और 6.0 (Lollipop और Marshmallow) वाले डिवाइसों पर भी लागू की जा सकती हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे सहायता केंद्र पर जाएं.

माता-पिता के लिए

माता-पिता Android 5.0 (Lollipop) और उसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों पर, Family Link का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, iOS 11 और उसके बाद के वर्शन वाले iPhones पर भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है.

एक छोटी बच्ची अपने पिता की गोद में आराम करते हुए टैबलेट की स्क्रीन देख रही है.
सेटिंग
सिस्टम
तारीख और समय
डिवाइस के चालू और बंद होने के लिए तय
किया गया समय
सुलभता
सॉफ़्टवेयर अपडेट
सामान्य मैनेजमेंट
फ़ोन के बारे में जानकारी

जानें कि आपके डिवाइस में Android का कौनसा वर्शन है

1. अपने Android डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.

2. स्क्रोल करके नीचे जाएं.

3. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने के लिए, ‘फ़ोन के बारे में जानकारी’ या ‘टैबलेट के बारे में जानकारी’ पर टैप करें.

Family Link, Chromebook पर भी काम करता है

जब आपका बच्चा अपने खाते से Chromebook में साइन इन करे, तब उसकी गतिविधियों पर नज़र रखें. Family Link की 'निगरानी' सुविधा, Chrome OS 71 या इसके बाद के वर्शन वाले Chromebooks पर काम करती है.

ज़्यादा जानें
बाहर बैठी महिला, Google Chromebook का इस्तेमाल कर रही है.