Jump to Content

फ़ैमिली ग्रुप बनाकर अपने परिवार को एक साथ जोड़ें

आपको जो प्रॉडक्ट पसंद हैं उन्हें अपने करीबी लोगों के साथ शेयर करें. डिजिटल सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए बुनियादी नियम तय करें और अपने परिवार के मनोरंजन का ध्यान रखें. साथ ही, Google के प्रॉडक्ट और ली गई सदस्यताओं का ज़्यादा फ़ायदा पाएं.
अलग-अलग तरह के लोगों वाले फ़ैमिली ग्रुप का उदाहरण

शुरुआत करना आसान है

फ़ैमिली मैनेजर के लिए फ़ैमिली ग्रुप का व्यू
ज़्यादा से ज़्यादा सदस्यों का एक फ़ैमिली ग्रुप बनाएं. अपने करीबी लोगों को न्योता भेजें और चुनें कि Google के अलग-अलग ऐप्लिकेशन और प्रॉडक्ट में से, आपको उनके साथ क्या शेयर करना है.

फ़ैमिली ग्रुप की मदद से, Google की सुविधाओं का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाएं

कैलेंडर में शेयर किए गए शेड्यूल का व्यू

सभी सदस्यों की काम मैनेज करने में मदद करें

हर काम का शेड्यूल बनाएं, ताकि सभी को उसकी जानकारी रहे. 
परिवार के कैलेंडर, नोट, और खरीदारी की सूचियों की मदद से, हफ़्ते भर के काम को आसानी से मैनेज करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

फ़ैमिली ग्रुप कैसे काम करता है?

फ़ैमिली ग्रुप बनाने वाला व्यक्ति ही फ़ैमिली मैनेजर होता है. इसका मतलब यह है कि फ़ैमिली मैनेजर के पास, ज़्यादा से ज़्यादा पांच लोगों को न्योता देने का विकल्प होता है. अगर वे न्योता स्वीकार करते हैं, तो उन्हें फ़ैमिली ग्रुप में जोड़ दिया जाएगा. फ़ैमिली मैनेजर के पास, किसी भी समय ग्रुप को मिटाने, ग्रुप में जुड़ने का न्योता देने या किसी सदस्य को ग्रुप से हटाने का अधिकार होता है. शुरू करने के लिए, अभी अपना फ़ैमिली ग्रुप बनाएं.

फ़ैमिली ग्रुप बनाने या उसमें शामिल होने का शुल्क कितना है?

किसी फ़ैमिली ग्रुप को बनाने या उसमें शामिल होने के लिए, पैसे चुकाकर सदस्यता नहीं लेनी पड़ती है. फ़ैमिली ग्रुप की मदद से, आपको और आपके फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को Google के उन प्रॉडक्ट का ज़्यादा फ़ायदा मिलेगा जिन्हें आप पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं. Google के कुछ प्रॉडक्ट की प्रीमियम सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए, फ़ैमिली प्लान की सदस्यताएं खरीदना ज़रूरी होता है.

मैं फ़ैमिली ग्रुप में क्या-क्या शेयर कर सकता हूं?

फ़ैमिली ग्रुप बनाने के बाद, आपको Google के ऐप्लिकेशन और सेवाओं की सूची दिखेगी. फ़ैमिली मैनेजर इस सूची में से चुन सकता है कि उसे परिवार के साथ कौनसे ऐप्लिकेशन और सेवाएं शेयर करनी हैं.

मेरे फ़ैमिली ग्रुप में बच्चे हैं. उनकी निगरानी कैसे की जाती है?

फ़ैमिली मैनेजर, निगरानी में रखे गए खातों के लिए 'माता-पिता के कंट्रोल' को फ़ैमिली ग्रुप में मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, फ़ैमिली मैनेजर के पास, ग्रुप में मौजूद दूसरे अभिभावक को 'माता-पिता का कंट्रोल' सुविधा का ऐक्सेस देने का विकल्प होता है. इससे, निगरानी में रखे गए खाते को मैनेज करने में मदद मिलती है.

क्या इससे जुड़ी कोई पाबंदी या ज़रूरी शर्त है?

फ़ैमिली ग्रुप बनाने के लिए, आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा (या आपके देश के हिसाब से, सहमति देने की मान्य उम्र) होनी चाहिए. आपके फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए, आपने जिन लोगों को न्योता दिया है उनके पास Google खाता होना चाहिए. कोई व्यक्ति एक समय पर सिर्फ़ एक फ़ैमिली ग्रुप से जुड़ सकता है. साथ ही, 12 महीने में सिर्फ़ एक बार, किसी एक फ़ैमिली ग्रुप को छोड़कर दूसरे ग्रुप से जुड़ा जा सकता है.

क्या फ़ैमिली ग्रुप और Family Link एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं?

फ़ैमिली ग्रुप और Family Link दो अलग-अलग सेवाएं हैं, जो एक साथ काम कर सकती हैं. फ़ैमिली ग्रुप की मदद से, आपको अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन और सेवाओं को शेयर करने की सुविधा मिलती है, जैसे कि YouTube, Play फ़ैमिली लाइब्रेरी, Google Assistant वगैरह.

जब अपने फ़ैमिली ग्रुप में किसी बच्चे का खाता बनाना होता है, तब Family Link की ज़रूरत पड़ती है. Family Link की मदद से, बच्चे के खाते के लिए, डिजिटल सुविधाओं के इस्तेमाल से जुड़े बुनियादी नियम तय किए जा सकते हैं. इनमें, कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाना, ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने और खरीदने की अनुमति देना, किसी डिवाइस के इस्तेमाल में बिताया जाने वाला समय तय करना वगैरह शामिल हैं. Family Link के बारे में ज़्यादा जानें.

मुझे ज़्यादा जानकारी कहां से मिल सकती है?

फ़ैमिली ग्रुप कैसे काम करता है, आप और आपका परिवार इसमें क्या शेयर कर सकते हैं, और इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए, Google For Families के सहायता केंद्र पर जाएं.

हो सकता है कि सभी प्रॉडक्ट या सुविधाएं, सभी जगहों पर उपलब्ध न हों.