जब कोई बच्चा या किशोर Android और ChromeOS वाले डिवाइसों का इस्तेमाल करता है, तो उसके माता-पिता उसकी गतिविधि पर नज़र रखने के लिए, Google के Family Link ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बच्चे या किशोर को इंटरनेट पर सुरक्षित रखने में माता-पिता को मदद मिलती है.
सबसे पहले, बच्चे/किशोर के पास एक ऐसा डिवाइस होना चाहिए जो Family Link के साथ काम करे (देखें कि कौनसे डिवाइस Family Link के साथ काम करते हैं). इसके बाद, उस बच्चे या किशोर के डिवाइस में साइन इन करें. अगर उस बच्चे या किशोर की निगरानी पहले से ही Family Link से की जा रही है, तो साइन-इन की इस कार्रवाई से, ‘माता-पिता का कंट्रोल’ सेट अप करने में मदद मिलेगी. अगर किशोर की निगरानी पहले से ही Family Link से नहीं की जा रही है, तो माता-पिता Android सेटिंग की मदद से Family Link जोड़ सकते हैं.
माता-पिता, 13 साल या अपने देश में लागू उम्र से कम उम्र के बच्चे के लिए, Google खाता बना भी सकते हैं. खाता बन जाने के बाद, बच्चे अपने डिवाइस पर नए खाते से साइन-इन कर सकते हैं.
खाते लिंक हो जाने के बाद, माता-पिता Family Link का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से, वे किसी डिवाइस के इस्तेमाल में अपने बच्चे के बिताए गए समय पर नज़र रख सकते हैं. साथ ही, उम्र के हिसाब से सही कॉन्टेंट चुनने में अपने बच्चे की मदद कर सकते हैं.